Loading...

What We Do

Our Initiative

ऐसे विभूतियों का सम्मान जिन्होंने अपने जीवन भर की कमाई को निस्वार्थ भाव से समाज कल्याण में लगा दिया

Service 1
Child Care

Providing nurturing and attentive care to help children from disadvantaged backgrounds thrive and reach their full potential.

Education

Empowering underprivileged minds through education, paving the way for a brighter future.

Health

Promoting wellness and vitality for those in need, ensuring a healthier, happier life.

Empowerment

Inspiring and empowering individuals from all walks of life to achieve their dreams and goals.

Medical Camps

Bringing healthcare to underserved communities, fostering well-being and hope.

Social

Building strong, supportive communities through social engagement and aid for the needy.

Persian Center

Celebrating Persian culture and heritage, while providing support to those in need.

Other Sewa

Extending a helping hand with compassion and dedication to all in need.

Image
Image

About Us

Maharaja Ranjeet Singh Ghumantu Hostel ,Sikar

परिचय

सेवा भारती अपने समाज के वंचित पीड़ित, उपेक्षित और अभावग्रस्त बन्धुओं के मध्य सेवा करने वाला एक अखिल भारतीय गैर सरकारी संगठन है। सीकर की विभिन्न सेवा बस्तियों में सेवा भारती समिति, सीकर के द्वारा 20 सेवा केन्द्र समाज बंधुओं के सहयोग से संचालित हैं। अपने समाज के बन्धुओं को अपना मानकर, अपनेपन के भाव से इनके उत्थान, विकास करते हुये स्वाभिमान व सम्मान युक्त जीवन बनाकर समरस, स्वस्थ - सुन्दर समाज बनाने का उद्देश्य संस्था का है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े प्रकल्प व गतिविधियाँ चलाकर यह करने का प्रयास है । सेवा भारती विभिन्न दैवीय एवं प्राकृतिक आपदाओं (अकाल, भूकम्प, सुनामी, बाढ़, कोरोना) में पीड़ितों की सेवार्थ हमेशा अग्रणी रही है । स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर भी कार्य होता है । यह सारा कार्य समाज के सहयोग से चलता है । सेवा भारती समिति, सीकर- निशुल्क शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम में कार्यरत है।

हमारा उद्देश्य

समाज के सामाजिक शैक्षणिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वंचित एवं उपेक्षित बंधुओं का विकास कर उन्हें आत्मनिर्भर स्वाभिमानी, स्वावलंबी बनाकर स्वस्थ समरस एवं संगठित समाज का निर्माण करना है। सभी सेवा कार्य संप्रदाय, जाति, वर्ग, प्रांत, भाषा, मत-मतातर आदि बिना कोई भेदभाव से चलाकर, राष्ट्र भाव के प्रति आस्था एवं रुचि उत्पन्न करना । किसी भी प्रकार की देवीय आपदा जैसे बाढ़, भूकंप, अकाल, अग्निकांड, महामारी आदि में भी यथासंभव सहयोग करना ।

Why Choose Us

सेवा भारती अपने समाज के वंचित पीड़ित, उपेक्षित और अभावग्रस्त बन्धुओं के मध्य सेवा करने वाला एक अखिल भारतीय संगठन है। सीकर की विभिन्न सेवा बस्तियों में सेवा भारती समिति, सीकर के द्वारा 20 सेवा केन्द्र समाज बंधुओं के सहयोग से संचालित हैं। अपने समाज के बन्धुओं को अपना मानकर, अपनेपन के भाव से इनके उत्थान, विकास करते हुये स्वाभिमान व सम्मान युक्त जीवन बनाकर समरस, स्वस्थ-सुन्दर समाज बनाने का उद्देश्य संस्था का है। इसके लिए विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े प्रकल्प व गतिविधियाँ चलाकर यह करने का प्रयास है। सेवा भारती विभिन्न दैवीय एवं प्राकृतिक आपदाओं (अकाल, भूकम्प, सुनामी, बाढ़, कोरोना) में पीड़ितों की सेवार्थ हमेशा अग्रणी रही है। स्वास्थ्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर भी कार्य होता है। यह सारा कार्य समाज के सहयोग से चलता है।

Child Care

Providing comprehensive support for the well-being of children, our child care services are designed to nurture and educate young minds, ensuring a safe and stimulating environment for their growth and development.

Education

Our education programs aim to empower individuals with knowledge and skills, offering a range of courses and training sessions to foster lifelong learning and personal growth.

Skill Class

Join our skill classes to enhance your abilities in various fields. Whether it's technical skills, creative arts, or personal development, we provide the resources and guidance to help you succeed.

Social Activity

Engage in meaningful social activities that bring communities together. Our programs include events, workshops, and initiatives aimed at fostering social connections and improving community well-being.

Health

Promoting a holistic approach to health, our services include wellness programs, medical consultations, and fitness activities designed to support your physical and mental well-being.

Empowerment

Our empowerment programs focus on building confidence and providing opportunities for personal and professional growth, helping individuals to achieve their full potential.

Disaster Response and Relief

In times of crisis, our disaster response and relief efforts provide immediate support and resources to affected communities, ensuring timely assistance and recovery.

Others

Explore a variety of other programs and services we offer, tailored to meet diverse needs and interests. From cultural events to environmental initiatives, there's something for everyone.

प्रस्तावना

सेवा भारती हिन्दू समाज की सेवा में रत एक स्वयंसेवी संगठन है। सेवा भारती के कार्यकŸार्ओं का यह मानना है कि हम सब भारत मां की सेवा में होने के कारण परस्पर भाई हैं। भाई के सुख दुख में भाई की सहभागिता अहसान नहीं, कŸार्व्य है। इस प्रेरणा को समाज जीवन में महत्व देते हुए निर्मलता, भ्रातृत्व, निरहंकार, अपनत्व आदि भावों से युक्त प्राचीन परम्परा को फिर से स्थापित करना सेवा भारती का सेवा उद्देश्य है। समाज के कमजोर से कमजोर वर्ग को इस क्षमता से परिपूर्ण कर देना कि वह सहायताओं और दया की वैभाखियों के स्थान पर अपने सामर्थ्य व स्वाभिमान से न केवल खड़ा हो जाय बल्कि सभी के साथ स्वस्थ स्पर्धा भी कर सके। इसी लक्ष्य की सम्प्राप्ति हेतु शिक्षा की महŸा को सेवा बस्तियों में समझान्र के लिए बालवाड़ी, बाल संस्कार केन्द्र, अभ्यासिकाए, कोचिंग केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय, छात्रावास, पुस्तकालय एवं वाचनालय, झोला पुस्तकालय, कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, संस्कृत एवं आंग्लभाषा प्रशिक्षण केन्द्र, सुलेख एवं संस्कृत ज्ञान केन्द्र, प्रतिभावान छात्र सम्मान, प्रौढ़ शिक्षा आदि सेवा प्रकल्प संचालित किये जाते है। उपर्युक्त शिक्षा सेवा के प्रकल्पों पर एकरुपता रहे अतः आवश्यक बातों का समावेश करते हुए सेवा सुरभि पुस्तिका तैयार की गई है। यह एक न्यूनतम निर्देशिका मात्र है। अपनी कल्पना, स्थानीय संसाधन, कार्यकŸार्ओं की सूझ बूझ से और भी व्यापक कार्य किये जा सकते है। देश की आजादी के अनेक वर्ग व्यतीत होने पर भी अधिकांश ग्रामीण व उपेक्षित वर्ग शिक्षा से अभी भी दूर ही है। कई क्षेत्रों में तो स्थिति बड़ी की भयावह है। लोगों में आज भी प्राथमिकता की दृष्टि से शिक्षा का क्रम काफी नीचे आता है। झोपड़ पट्टियों में तो अभिभावक स्वयं शिक्षा से वंचित रहे होने के कारण, रोजी रोटी में छोटे-छोटे बच्चों को झोकने की विवशता के कारण तथा जागरुकता के अभाव के कारण पढ़ाई लिखाई के प्रति उदासीन है। कुछेक बालक शुरुआती आग्रह के कारण विद्यालयों में जाते भी है, पर उनका अधिकांश प्रतिशत आठवीं कक्षा तक भी नहीं पहुंच पाता है। सीकर शहर में 2 बाल संस्कार केन्द्र 1 सिलाई केन्द्र, मेहंदी केन्द्र, स्वदेशी लाईट केन्द्र 2 छात्रावास चल रहे है। सेवा कार्य 3 प्रकार से हो रहे हैः-

नियमित सेवा कार्यः-

बाल संस्कार केन्द्र, सत्संग केन्द्र, सिलाई केन्द्र, स्वयं सहायता समूह, कम्प्यूटर शिक्षा, छात्रावास, झोला पुस्तकालय, योग केन्द्र, छात्र केन्द्र, रोगी वाहन, चल चिकित्सा केन्द्र, कोचिंग केन्द्र, भोजन शाला, कौशल विकास केन्द्र, वाचनालय, विद्यालय आदि।

प्रासंगिक सेवा कार्यः-

रोजगार एवं साधन उपलब्ध कराना, शिक्षण अभ्यास वर्ग, कार्यकŸार् अभ्यास वर्ग, चिकित्सा शिविर, महापुरुषों की जयन्तियां व पर्व, सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिता संस्कार शिविर।

प्रस्तावित सेवा कार्यः-

निराश्रित सहायता केन्द्र, खेल केन्द्र, व्यावसायिक निर्देशन केन्द्र, व्यायाम शालाएं, उद्योग प्रशिक्षण केन्द्र आदि।

Donate to help India’s children shine Sewa Bharti Sikar

Information Form

Meet our team

अकेले हम बहुत कम कर सकते हैं; हम साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं।

Alone we can do so little; together We can do so much.

Adv. Mahes Holani

President

Pro. Heera Lal jangir

Vice President

Jitendra Saini

Secretory

Rishi kumarMathur

Treasureer

Aalok kumar sharma

Vice Treasurer

Members

Our Events

यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कितना देते हैं, बल्कि यह है कि हम देने में कितना प्रेम रखते हैं ।

it's not how much we give, but how much love we put into giving.